" Moral stories in hindi for kids "
1. जादुई टब
एक बार की बात है , किसी गांव में एक किसान रहा करता था वह रोज खेतों में काम करने जाया करता था ।
एक बार अपने खेत में काम कर रहा था कि तभी उसे खुदाई के समय एक टब मिला जो कि लोहे का बना हुआ था , उसने सोचा कि शायद यह टब बहुत पुराने समय से जमीन के अंदर गढ़ा हुआ होगा।

![]() |
Moral stories for kids |
उसने उसको बाहर निकाला और घर जाते समय उसमें 4 सेब रखे जब वह घर पहुंचा और उसने टब में से सेब निकले तो वह 4 से चार सौ हो गए थे , किसान समझ गया कि यह कोई साधारण टब नहीं बल्कि एक जादुई टब है ।
उसे पाकर वह किसान बहुत खुश हो गया और उसने धीरे धीरे उस टब की मदद से बहुत पैसे कमा लिए और वह गांव का सबसे संपन्न किसान बन गया ।
टब की बात किसी से भी छुपी नहीं रही । इसलिए जब गांव के जमीदार को टब के बारे में पता चला कि टब में डाली गई हर चीज 100 गुना बढ़ जाती है!
तो उसने किसान से टब छीन लिया और उसने भी धन की प्राप्ति करने के लिए टब का इस्तेमाल किया और वो भी बहुत कम समय में बहुत धनी हो गया।
तो उसने किसान से टब छीन लिया और उसने भी धन की प्राप्ति करने के लिए टब का इस्तेमाल किया और वो भी बहुत कम समय में बहुत धनी हो गया।
टब की बात जब तहसीलदार को पता चली तो उसने जमींदार से टब छीन लिया और वह भी उस जादुई टब की वजह से काफी धनी हो गया।
कुछ महीनों के बाद राज्य के राजा तक जादुई टब की बात पहुंची। राजा ने तहसीलदार को टब दरबार में पेश करने को कहा ।
तहसीलदार ने वैसा ही किया और वह टब राज - दरबार में पेश किया गया और उसका चमत्कार राजा को दिखाया गया।
राजा उससे बहुत खुश हुआ उसने टब के बदले तहसीलदार को एक लाख स्वर्ण मुद्रा दी।
तहसीलदार ने वैसा ही किया और वह टब राज - दरबार में पेश किया गया और उसका चमत्कार राजा को दिखाया गया।
राजा उससे बहुत खुश हुआ उसने टब के बदले तहसीलदार को एक लाख स्वर्ण मुद्रा दी।
राजा ने निर्णय लिया कि यह टब राज्यकोष में रखा जाएगा और इसका इस्तेमाल राज्य को संपन्न बनाने में किया जाएगा।
किन्तु राजा वास्तव में बहुत लोभी था उसने वह टब अपने पास रखा और उसके बारे में बहुत देर तक सोचा फिर उसके मन में यह प्रश्न आया कि इस टब में ऐसी कौन सी खास बात है,
जिससे यह ऐसा जादू कर पा रहा है इसको जानने के लिए राजा खुद टब में घुस गया उसे वहां कुछ भी नहीं दिखाई दिया लेकिन जब वह बाहर आया तो उसके साथ साथ 100 राजा और आ गए।
अब राज्य एक और राजा 100 हो गए थे। और सभी खुद को असली राजा बता रहे थे।
राजमंत्री एक बहुत बुद्धिमान व्यक्ति था उसने कहा कि आप सभी के मध्य युद्ध होगा जो अंतिम राजा बचेगा वहीं विजय होगा।
लेकिन सारे राजाओं की शक्ति और ज्ञान एक समान था। सबने एक ही रणनीति से युद्ध लड़ा और सबकी शक्ति बराबर होने के कारण सभी आपस में मारे गए।
राजमंत्री यही चाहता था कि वह राजा मर जाय । ताकि राज्य में अच्छा शासन स्थापित हो सके।
टब को मंत्री ने पुनः जमीन में गाढ़ दिया और नए राजा का चुनाव किया गया।
लालच नहीं करना चाहिए।
जिससे यह ऐसा जादू कर पा रहा है इसको जानने के लिए राजा खुद टब में घुस गया उसे वहां कुछ भी नहीं दिखाई दिया लेकिन जब वह बाहर आया तो उसके साथ साथ 100 राजा और आ गए।
अब राज्य एक और राजा 100 हो गए थे। और सभी खुद को असली राजा बता रहे थे।
राजमंत्री एक बहुत बुद्धिमान व्यक्ति था उसने कहा कि आप सभी के मध्य युद्ध होगा जो अंतिम राजा बचेगा वहीं विजय होगा।
लेकिन सारे राजाओं की शक्ति और ज्ञान एक समान था। सबने एक ही रणनीति से युद्ध लड़ा और सबकी शक्ति बराबर होने के कारण सभी आपस में मारे गए।
राजमंत्री यही चाहता था कि वह राजा मर जाय । ताकि राज्य में अच्छा शासन स्थापित हो सके।
टब को मंत्री ने पुनः जमीन में गाढ़ दिया और नए राजा का चुनाव किया गया।
Moral of the story:-
लालच नहीं करना चाहिए।
Post a comment